Connect with us

उत्तराखंड

*सरोवर नगरी की सड़कों में अब नहीं लगेंगे झटके, हो रहा मेस्टिक डामरीकरण*

नैनीताल। नगर में पहली बार चौराहों पर मेस्टिक डामरीकरण किया जा रहा है जिसे लेकर स्थानीय निवासियों और प्रशासन दोनों में उत्साह है।

बता दें कि सामान्य डामरीकरण की तुलना में मेस्टिक डामरीकरण की लागत तीन गुना अधिक आती है, लेकिन इसके परिणाम बहुत बेहतर होते हैं। यह विशेष प्रकार का डामरीकरण बिना किसी तोड़-फ ोड़ के दस से पंद्रह साल तक टिकाऊ रहता है जो स्थानीय सडक़ों के लिए एक बड़ी राहत है। यह तकनीक शहर में ट्रैफि क की बढ़ती समस्या और खराब मौसम की स्थिति में सडक़ों को और अधिक मजबूत बनाती है। शहर के प्रमुख चौराहों पर चल रहे इस मेस्टिक डामरीकरण के बाद सडक़ें न केवल साफ और सुदृढ़ दिख रहीं हैं बल्कि दृश्य रूप से भी आकर्षक नजर आ रही हैं।

बता दें कि इस नए बदलाव से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा बल्कि पर्यटकों के लिए भी शहर की सडक़ों का सौंदर्य बढ़ेगा। अच्छे परिणाम देखने के बादए लोक निर्माण विभाग शहर के अन्य हिस्सों में भी इस तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। मामले में लोनिवि के सहायक अभियंता जी.एस.जनौटी ने कहा कि शहरवासियों के लिए यह एक सुखद बदलाव है जो लंबे समय तक सडक़ों के रख.रखाव की चिंता से मुक्त हो जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड