Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*उत्तराखंड: नवीन चंद्र पंत बने चंपावत वन प्रभाग के नए डीएफओ*

उत्तराखंड वन विभाग से बड़ी खबर सामने आई है। वन विभाग ने नवीन चंद्र पंत को चंपावत वन प्रभाग का नया डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) नियुक्त किया गया है। पंत डीएफओ आरसी कांडपाल के सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त पद का कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान में पंत कालागढ़ टाइगर रिजर्व डिवीजन में इसी पद पर कार्यरत हैं।

मूल रूप से गंगोलीहाट के खंतोली गांव निवासी पंत वन विभाग में अपनी ईमानदारी और नई सोच के साथ काम करने के लिए जाने जाते हैं। पंत आज चंपावत आए, हालांकि वे 30 नवंबर को औपचारिक रूप से अपने पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

पंत चंपावत वन प्रभाग में वन संरक्षण के साथ-साथ आजीविका सृजन के क्षेत्र में काम करेंगे। पूर्व डीएफओ आरसी कांडपाल की कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें वन विभाग द्वारा संचालित जायका परियोजना का सलाहकार नियुक्त किया गया है। पंत इस परियोजना के तहत मौन पालन को कुटीर उद्योग के रूप में विकसित करने, विलुप्त होती च्यूरा प्रजातियों को पुनर्जीवित करने, और जल संकट से निपटने के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार करेंगे।

पंत वनों में जड़ी-बूटियों और वन औषधियों का वैज्ञानिक तरीके से विकास करने की योजना पर काम करेंगे, जिससे ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और वनों के प्रति संरक्षण का भाव पैदा होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड