Connect with us

उत्तराखंड

*बाजार में तमंचा लहराते युवक को पुलिस ने पकड़ा, तलवार और फरसा भी बरामद*

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर कार और बाइक के बीच टक्कर के बाद कार सवार ने तमंचा लहराकर हंगामा किया। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने कार से तमंचा, तलवार और फरसा भी बरामद किया।

यह घटना गुरु पर्व के दिन चौकी बाजार में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के ध्यान में आई। काशीपुर बाईपास रोड पर कार चालक और बाइक सवार के बीच वाहन टकराने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान शोर-शराबा मचने पर बाजार चौकी इंचार्ज एसआई जितेंद्र सिंह और आर्दश कालोनी चौकी इंचार्ज होशियार सिंह मौके पर पहुंचे।

पुलिस के आने पर कार चालक ने तमंचा लहराना शुरू कर दिया, जबकि बाइक सवार पुलिस को देख मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी डिबडिबा, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

पुलिस ने कार से लोडेड तमंचा, तलवार और फरसा बरामद कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना को टलने से बचाया गया और आरोपी से मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड