Connect with us

उत्तराखंड

*मामूली विवाद में युवक पर चलाई गोली, गंभीर*

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। रुद्रपुर के कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक की रास्ता रोककर मारपीट की और फिर उसे जान से मारने की कोशिश करते हुए तमंचे से फायर किया, जिससे युवक घायल हो गया। फायरिंग में युवक को छर्रे लगे, और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सीओ सिटी निहारिका तोमर के मुताबिक, घायल युवक मुसाफिर बागवाला झील का निवासी है और सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। बताया जा रहा है कि मुसाफिर का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। रोज की तरह वह ड्यूटी के लिए घर से निकला था, तभी रास्ते में कुछ लोग पहले से मौजूद थे, जिन्होंने उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक हमलावर ने तमंचे से फायर झोंका, जिससे युवक घायल हो गया।

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग और मुसाफिर का परिवार मौके पर पहुंचे, और हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घायल युवक की पत्नी ने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड