Connect with us

उत्तराखंड

*भवाली में शिप्रा नदी में किनारे बरामद हुआ शव, सनसनी*

भवाली। नगर के अल्मोड़ा हाइवे स्थित मछली डिग्गी के पास शिप्रा नदी में एक नेपाली मूल के व्यक्ति का शव बरामद हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने शव की जानकारी ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से शव को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सीताराम के रूप में हुई, जो महेंद्र नगर का निवासी था और पिछले 15 सालों से सिरोड़ी गांव में रह रहा था।

ग्रामीणों के अनुसार, सीताराम को मिर्गी की बीमारी थी और वह शराब का सेवन करता था। बताया जा रहा है कि उसकी कोई आगे-पीछे नहीं थी, और ग्रामीण ही उसकी अंत्येष्टि की जिम्मेदारी निभाएंगे। कोतवाली प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने मामले की जानकारी दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड