Connect with us

उत्तराखंड

*अनियंत्रित बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर, एक की गई जान*

उत्तराखंड के कुमाऊं से दर्दनाक हादसे की खबर है। रूद्रपुर के नेशनल हाईवे 74 पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। हादसा बाइक और स्कूटी के बीच हुई टक्कर के कारण हुआ, जिसमें रिटायर्ड पीसीएस कर्मी जयराम के 28 वर्षीय बेटे, नरेंद्र कुमार की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, नरेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ डायनेमिक गार्डन सिटी में रहते थे और पास की एक परचून की दुकान चलाते थे। हादसे के समय, वह अपनी बाइक से रुद्रपुर की ओर लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद नरेंद्र और स्कूटी सवार पवन दोनों सड़क पर गिर गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान नरेंद्र की मौत हो गई। वहीं, पवन का इलाज अभी जारी है।

एसपी ट्रैफिक मनोज कटयाल ने बताया कि इस हादसे में युवक की जान गई है, और मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नरेंद्र की शादी तीन साल पहले हुई थी और उनकी एक साल की बेटी भी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड