Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल बैंक ने अर्धवार्षिक परिणामों की दी जानकारी, नए उत्पादों की घोषणा*

नैनीताल। नैनीताल बैंक के प्रधान कार्यालय में मंगलवार को बैंक के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता की जिसमें बैंक के अर्धवार्षिक परिणामों और ग्राहकों के लिए नए उत्पादों के विषय में जानकारी प्रदान की गयी।

इस दौरान सीएफ ओ महेश कुमार गोयल ने बताया कि ग्राहकों के लिए केंसर हैल्थ केयर के लिए नई स्कीम शुरू की है जिसमें न्यूनतम दर पर 10 लाख तक का कवरेज देते हैं वह भी 15 सौ रूपएं वार्षिक आधार पर।  बताया कि साईबर अटैक के बारे में आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार नैनीताल बैंक ने अपने खातों की सुरक्षा को और भी बढ़ाया है और आरबीआई की गाइड लाइन के तहत बैंक सुरक्षा मानकों में काम कर रहा है। बैंक ने भरोसा दिलाया है कि अपने ग्राहकों के खातों की सुरक्षा कड़ी की गई है।

गोयल के मुताबिक 30 सितम्बर 2024 तक बैंक ने कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं।बताया कि  बैंक ने वार्षिक आधार पर कुल जमा में 3.153प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है,कहा कि खुदरा अग्रिम से बैंक ने वार्षिक आधार पर 7.51प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जबकि सकल अग्रिम में बैंक ने वार्षिकं आधार पर 3.20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है वहीं वार्षिक आधार पर बैंक के कुल व्यापार में 3.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही बैंक का जुद्ध ब्याज मार्जिन 30 सितम्बर 2024 को 3.34 प्रतिशत हो गया है।

उन्होंने बताया कि बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफि ट 30सितम्बर 2024 को 44.82 करोड़ हो गया है। बैंक का नेट एनपीए 30 प्रतिशत 2023 को 1.77 प्रतियोगिता से घटकर 30 सितम्बर को 0.95 प्रतिशत रह गया है। बैंक का प्रोविजन कवरेज अनुपात 30सितम्बर 2023 को 81.34 प्रतिशत से बढक़र 30सितम्बर 2024 को 89.20 प्रतिशत हो गया है। बैंक का सीआरएआर 16.48 प्रतिशत है। बैंक के विकास के लिए नैनीताल बैंक ने पहलुओं को अपनाया है। कहा कि बैंक ने ग्राहकों के लिए केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर बहुत ही सस्ती दरों पर केयर कैंसर हेल्थ पालिसी शुरू की है जिसमें केवल  1500 रूपये के सालाना प्रीमियम पर  10 लाख का कवरेज प्रदान किया जा रहा है।

ग्राहकों की सुविधाओं के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के साथ मिलकर 3-इन-1 खाता (डीमैट ट्रेडिंग और बचत) बैंक ने लांच किया है। कहा कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए बैंक ने 2 नई सावधि जमा योजनाएं 300 दिन नैनी मानसून धमाका जिसके तहत ग्राहकों को 7 प्रतिशत ब्याज दर तथा नैनी 725 दिन जिसमें 7.25 प्रतिशत के आकर्षक ब्याज दर प्रदान किया जाता है। बैंक ने केंद्र सरकार की प्रचलित स्कीम अटल पेंशन योजना के तहत दिए गए लक्ष्य का 257 प्रतिशत प्राप्त कर मेगा माइल स्टोन अवार्ड 2024 के लिए क्वालीफाई किया। वार्ता के दौरान बैंक वाइस प्रेसिडेंट राहुल प्रधान तथा हेड प्लानिंग राजेश भट्ट मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड