Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड- केशव गिरी महाराज के आश्रम पर पथराव, स्थानीय नेताओं ने की जांच की मांग*

उत्तराखंड में बीते दिनों हुए बवाल के बीच रविवार को बड़ी खबर सामने आई है। उत्तरकाशी के बड़कोट में स्थित उपराड़ी आश्रम पर देर रात अज्ञात लोगों ने पथराव किया, जिससे सनातन हिन्दू जागृति संगठन के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दीपक कठैत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।

पथराव की घटना से सनातन समुदाय में भारी नाराजगी फैल गई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं।

एसओ दीपक कठैत ने बताया कि उन्हें रात को ही इस घटना की सूचना मिली थी। उन्होंने केशव गिरी महाराज से बातचीत कर मामले की और जानकारी जुटाने का आश्वासन दिया।

स्थानीय विधायक संजय डोभाल और उपराड़ी के ग्राम प्रधान शांति बैलवाल ने भी घटना की सत्यता की जांच की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। दोनों नेताओं ने पुलिस से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड