Connect with us

उत्तराखंड

*धामी सरकार ने स्थापित किए विकास के नए आयामः डब्बू*

नैनीताल में मंडी परिषद के अध्यक्ष और राज्य मंत्री अनिल कपूर ‘डब्बू’ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि धामी ने विकास के नए आयाम स्थापित कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी धामी सरकार की सफलता से बौखला गई है।

अनिल कपूर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “ऐसा मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं हुआ, जो हर वक्त काम के प्रति समर्पित रहता हो।” विधायक सरिता आर्या ने भी इस बात की पुष्टि की कि लकड़ी टाल के 21 परिवारों को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा। उनके रहने के लिए पहले उचित व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए नगर पालिका से वार्ता की जाएगी।

डा. अनिल कपूर ने कांग्रेस की जन आक्रोश रैली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह रैली बिना समर्थन के आयोजित की जा रही है, जिसमें माफिया, गुंडे और बदमाशों का प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस केवल दुष्प्रचार कर रही है, जबकि भाजपा के विकास कार्यों से वह बौखला गई है।”

राज्यमंत्री ने यह भी बताया कि विकास के मार्ग में कभी-कभी कुछ लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा, “सरकार का प्रयास है कि पर्यटन नगरी का स्वरूप सही रखा जाए।” रेलवे भूमि से अतिक्रमणकारियों के विस्थापन पर उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस दिशा में व्यवस्था कर रही है।

इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, राज्यमंत्री दिनेश आर्या, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, और अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम ने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार विकास के प्रति गंभीर है और कांग्रेस के दुष्प्रचार का सामना कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड