Connect with us

उत्तराखंड

भवाली पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश, मोटरसाइकिल समेत दो गिरफ्तार

भवाली पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का 24 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

शहनाज बैंड भवाली चौराहा निवासी मो. शाकिर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल 14 अक्टूबर को भवाली रोडवेज पार्किंग वाली गली में खड़ी की थी। जहां से अज्ञात चोर ने उसकी बाइक चुरा ली।

पुलिस ने तत्काल बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर वाहन चोर की तलाश शुरू की। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने दो वाहन चोरों, हेम चन्द्र आर्या (निवासी रेहड़, थाना भवाली) और शिवम यादव उर्फ सिम्मी (निवासी भदईपुरा, रूद्रपुर) को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि शिवम यादव आपराधिक प्रवृत्ति का है और पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। वहीं, हेम चंद्र आर्या भी वाहन चोरी के मामले में सजा काट चुका है।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस टीम में एसआई दिलीप कुमार, कां. भानू प्रताप, और तारा कम्बोज शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड