Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में सीएम धामी ने किया आरटीओ ऑफिस का औचक निरीक्षण, हड़कंप*

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार की शाम हल्द्वानी में आरटीओ ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। अचानक मुख्यमंत्री को सामने देखकर अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की जांच की। सीएम धामी ने आरटीओ ऑफिस के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान समय डिजिटल इंडिया का है, और इसलिए सभी काम डिजिटलीकरण के माध्यम से करने चाहिए। इससे आम लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी और कार्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार होगा।

निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी योगेंद्र रावत, डीएम वंदना सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार और बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत कई नेता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड