Connect with us

इवेंट

*आर्शीवाद वूमेंस क्लब के शिविर में कईयों ने दान किया रक्त*

नैनीताल। आर्शीवाद वूमेंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन बीडी पांडे अस्पताल में किया गया। जिसमें बबीता ब्रजपाल, करन बिष्ट, शिखा रावत, गिरीश साह, मनोज सिंह, सचिन तिवारी, पंकज बिष्ट, रवि बिष्ट आदि ने रक्तदान किया। क्लब की ओर से गीता साह, रेखा ऋिवेदी, मंजू बिष्ट, मोनिका साह, निधि कंसल, मानसी गर्ग, वर्षांजलि श्रीवास्तव, नीलू, शोभा गुप्ता, शशि, सावित्री खेतवाल, यशपाल रावत आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट