Connect with us

इवेंट

*भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बचदा की जयंती पर अखिलेश सेमवाल समेत कईयों ने ‌दान किया रक्त*

हल्द्वानी। भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व. बची सिंह रावत “बचदा” की जन्म जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन “शिव पार्वती बैंक्वेट हॉल,” निकट भाजपा कार्यालय, हल्द्वानी में किया गया। जिसमें कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में भाजपा नेता अखिलेश सेमवाल, शशांक रावत, प्रताप रैक्वाल, रेनू अधिकारी, प्रकाश रावत समेत अन्य नेताओं ने बचदा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  कहा कि उन्होंने हमेशा जमीन से जुड़कर क्षेत्रीय विकास और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी। जनकल्याण हेतु आपका अतुलनीय योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट