Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी- प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त*

हल्द्वानी में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कालाढूंगी रोड के लालडांठ चौराहे पर जेसीबी मशीन से स्थायी अतिक्रमण को ढहाने की कार्रवाई की। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के अनुसार, यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण के तहत की गई है।

प्रशासन ने पहले से ही अतिक्रमण चिन्हित कर दिए थे और संबंधित व्यक्तियों को अपने अतिक्रमण हटाने का समय भी दिया था। लेकिन समय पूरा होने के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाए गए, तो प्रशासन ने कार्रवाई का निर्णय लिया।

इस अभियान के दौरान उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, और लोक निर्माण विभाग के एक्शन अशोक चौधरी सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन का यह कदम शहर की अव्यवस्थाओं को सुधारने और सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित रखने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड