उत्तराखंड
नौकरी लगवाने का झांसा देकर सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी से 3 लाख 60 हजार रुपये की ठगी
एक कंपनी में एजीएम एचआर के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर साइबर ठग ने सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी से तीन लाख 60 हजार रुपये ठग लिए। सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला देहरादून के प्रेमनगर थाने का है।
- *नैनीताल पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार, चरस समेत एक गिरफ्तार*
- *अल्मोड़ा-भवाली मार्ग पर भूस्खलन का खतरा, छोटे वाहनों का आवागमन रोकने का आदेश*
- *नैनीतालः निकाय चुनाव में 344252 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला*
- *नैनीताल में आयुक्त ने देखी व्यवस्थाएं, सफाई में लापरवाही पर कार्यवाही के निर्देश*
- *उत्तराखंड निकाय चुनाव: चुनावी जानकारी के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम किया स्थापित*
शिकायती पत्र में कहा है कि वह वर्ष 2021 को भारतीय सेना (एमईएस) से जूनियर इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इसके बाद वह नौकरी की तलाश कर रहे थे। जनवरी 2022 में उन्होंने कुछ जाब पोर्टल पर आवेदन किया। इस बीच एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि नौकरी डाट काम से बोल रहा है। आरोपित ने उन्हें एक कंपनी में एजीएम एचआर के पद पर नौकरी लगवाने की बात कही।
- होल्यारों की टोली से भरा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार युवा होल्यारों की मौत, 10 घायल
- होली के बाज़ार में इंडियन प्राकृतिक रंगों की बहार।
- होली के गीतों में लेक सिटी की महिलाओं ने जमकर लगाएं ठुमके, नैनीताल में हुआ होली आगाज
- होली की छुट्टी के बावजूद हाईकोर्ट में लगी अदालत,नवनिर्वाचित विधायक के खिलाफ याचिका दायर, आपराधिक तथ्यों को छुपाने का आरोप।
- होलिका दहन को लेकर बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, कई घायल
21 जनवरी को उन्हें इंटरव्यू के लिए फोन आया। इस दौरान कंसलटेशन फीस के रूप में अपने बैंक खाते में पांच हजार रुपये जमा करा लिए। 22 जनवरी को फिर से उन्हें फोन आया और इस बार प्रोफाइल वेरीफिकेशन के नाम पर उनसे 18,600 रुपये लिए गए। इसी तरह 26 जनवरी को मेडिकल टेस्ट के नाम पर 54,070 रुपये लिए गए।
- नव साँस्कृतिक सत्संग समिति, शेर का डांडा में रामलीला मंचन के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष जीवंती भट्ट, सभासद तारा राणा, पर्वतारोही टुसी साह आदि अतिथि के रुप हुए शामिल।
- साहसिक पर्यटन की यात्रा पूरी कर पुणे व हैदराबाद के बाइकर्स का दल पहुंचा काकड़ीघाट
- -आफत की बर्फ़बारी अल्मोड़ा गरमपानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, 2 घण्टे रहा यातायात बाधित।
- -नैनीताल के एकेश तिवारी ने सोलंग स्काईअल्ट्रा 60K ट्रेल रन में हासिल किया दूसरा स्थान*।
- …जब पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के सवाल को ले पत्रकार पर भड़के रामदेव
27 जनवरी को फिर से उन्हें फोन आया। आरोपित ने कहा कि मेडिकल टीम व कंपनी के पीआरओ उनके घर आएंगे, इसके लिए उनसे 40 हजार रुपये लिए गए। 30 जनवरी को कंपनी के साथ बांड एग्रीमेंट के नाम पर 88,500 रुपये व 12 फरवरी को सिक्योरिटी एलाउंस के नाम पर 77,800 रुपये और 18 फरवरी को फाइल क्लोजिंग चार्ज के नाम पर 54,500 रुपये लिए गए। इसके बाद भी नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर थाने में शिकायत की। जिसके बाद वह मदद की गुहार लगाने थाने पहुंचा।