Connect with us

नैनीताल

होली के गीतों में लेक सिटी की महिलाओं ने जमकर लगाएं ठुमके, नैनीताल में हुआ होली आगाज

लेक सिटी वेलफेयर क्लब की 13वीं महिला बैठकी होली में रविवार को माहौल रंगों से सराबोर रहा। इसमें स्वांग परंपरा का भी बखूबी निर्वहन किया गया। इसमें युवा समेत बुजुर्ग होल्यारों ने भागीदारी कर माहौल को होली मय बना दिया।हंसी ठिठोली के बीच बहुंसंख्यक महिलाओं ने होली गायकी में जमकर नृत्य किया।



सेंट्रल होटल में हुई होली समारोह की शुरुआत जिपं अध्यक्ष बेला तोलिया ने की। गणेश की स्तुति सिद्धि को दाता..होली गीत से बैठ होली की शुरुआत की गई। इसके बाद चीर बंधन करते हुए कैले बांधी चीर.., ऊंचे भवन में बस रही मैया, हरि धरे मुकुट केले होली, होली खेलें रघुवीरा अधव में..आदि होली गाई गई।

झनकारो-झनकारो समेत बाहर आ जाओ बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी गीत पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इस मौके पर अध्यक्ष दिव्या साह, सचिव रानी साह, प्रेमा अधिकारी, कविता पांडे, रेनू साह, दीपिका बिनवाल, कविता तिवारी, प्रगति जैन, रमा भट्ट, कविता गंगोला, हेमा भटट्, रमा भट्ट, आभा, वर्षा आर्य आदि शामिल रहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल