Connect with us

उत्तराखंड

*अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर फिर से पहाड़ दरका, पुलिस मौके पर*

हल्द्वानी- अल्मोड़ा हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में एक बार फिर पहाड़ दरकने की घटना सामने आई है। इस बार बिना बारिश के ही विशालकाय पत्थरों की बरसात हुई, जिसके परिणामस्वरूप सड़क पर भारी मलबा आ गया और मार्ग लगभग दो घंटे तक बाधित रहा।

स्थानीय जानकारी के अनुसार, क्वारब में लंबे समय से पहाड़ दरकने की समस्या बनी हुई है, और सड़क भी धीरे-धीरे धंसने लगी है। सीएनई ने कई बार प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया, लेकिन समय पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शुक्रवार सुबह 10.30 बजे अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने शुरू हुए, जिसके चलते हाईवे मलबे से पट गया।

सूचना मिलने पर मौके पर जेसीबी मशीन पहुंची और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। इस घटना के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राहत की बात यह रही कि जब पहाड़ टूटा, तब नीचे कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

हालांकि, मार्ग को खोल दिया गया है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है, क्योंकि पहाड़ से लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। फिलहाल, नैनीताल जनपद के क्वारब और अल्मोड़ा पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड