Connect with us

उत्तराखंड

*यहां हुआ हादसा- अनियंत्रित कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत*

उत्तराखंड में गुरूवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। गढ़वाल मंडल के चौबट्टाखाल तहसील के पोखड़ा ब्लाक क्षेत्रांतर्गत संगलाकोटी-जयखाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार के खाई में गिरने से उसमें सवार कोऑपरेटिव सचिव समेत एक ही गांव के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

राजस्व उप निरीक्षक पिंगलापाखा संध्या रावत के अनुसार, कोऑपरेटिव सचिव धीरज सिंह (54) पुत्र बलवंत सिंह, ग्राम मरड़ा लगा अंधखिल संगलाकोटी से अपनी अल्टो कार में अपने गांव लौट रहे थे। उनके साथ गांव के मेहरबान सिंह (52) पुत्र रघुवीर सिंह भी सवार थे।

गांव से लगभग दो सौ मीटर पहले, कार अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दोनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शवों को खाई से बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया। दुर्घटना के बाद से मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक धीरज सिंह पोखड़ा ब्लाक के साधन सहकारी समिति देवराड़ी देवी में सचिव थे, और उनके निधन से समुदाय में शोक का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड