Connect with us

इवेंट

*राहुल बिष्ट चीफ प्रीफेक्ट और गौरव सिंह महरा बने डिप्टी चीफ प्रीफेक्ट*

नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल के केनफील्ड छात्रावास की 45 वी कार्यकारिणी का गठन हुआ।

छात्रावास अधीक्षक डॉ. मोहन लाल एवं सहायक छात्रावास अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार की देख–रेख में चीफ  प्रीफेक्ट राहुल बिष्ट, डिप्टी चीफ  प्रीफेक्ट गौरव सिंह महरा, कोषाध्यक्ष गौरव भट्ट, सलाहकार समिति के सदस्य दीपक कनौजियाएवं हिमांशु ठाकुर, अनुशासन समिति प्रमुख विशाल सिंह कफलिया, सांस्कृतिक समिति प्रमुख अभिषेक शर्मा, एंटी डोपिंग समिति प्रमुख देवेंद्र सिंह, गार्डनिंग समिति प्रमुख अतुल जोशी, भोजनालय समिति प्रमुख हर्ष वर्धन सिंह रावत, मेडिकल प्रभारी प्रखर श्रीवास्तव,  खेल सचिव प्रशांत जोशी, व्यायामशाला प्रभारी प्रियांशु चिमवाल, रीडिंग रूम प्रभारी रोहित सिंह पुजारा, शैक्षणिक गतिविधियों के सचिव नितिन नियुक्त हुए।

छात्रावास अधीक्षक डॉ. मोहन लाल एवं सहायक छात्रावास अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने जीवन के लक्ष्य के प्रति निरंतर परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया व नियुक्त सभी पदाधिकारियों को  बधाई दी|नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान छात्रावास के सभी छात्र उपस्थित रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट