Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में भव्य राम बारात, ये है रूट डायवर्जन*

हल्द्वानी शहर में गुरुवार की दोपहर से राम बारात निकलने वाली है। इसकी तैयारी हो चुकी है। राम बारात बरेली रोड से शुरू होगी। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल होंगे। इस दौरान राहगीरों को जाम की दिक्कतों से न जूझना पड़े इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। इस बीच नैनीताल रोड पर सभी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। दोपहर ढाई बजे से लागू होने वाला यह डायवर्जन राम बारात आयोजन समाप्त होने तक जारी रहेगा।

 छोटे वाहनों की व्यवस्था

बरेली रोड से शहर में दाखिल होने वाले वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहे से कैंसर अस्पताल तिराहा, आईटीआई तिराहा, क्रियाशाला होकर मुखानी चौराहा होते हुए जाएंगे। जबकि कालाढूंगी रोड से शहर होकर पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले लालडांठ तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होकर काठगोदाम की ओर निकलेंगे।

इसके अलावा लालडांठ तिराहे से शहर की ओर आने वाले मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहा होकर गुजरेंगे। पुलिस के अनुसार राम बारात जब कालाढूंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के बीच होगी तब जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा की ओर आने वाले नवाबी रोड तिराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर जाएंगे।

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन

रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसें टीपीनगर तिराहा से तीनपानी बाईपास तिराहा से गौलापुल तिराहा पहुंचेंगी। यहां से ताज चौराहा होकर रोडवेज स्टेशन को जाएंगी। कालाढूंगी रोड से शहर आने वाली बसें लालडांट तिराहे से मुड़कर पनचक्की तिराहा, हाईडिल तिराहा होकर तिकोनिया से रोडवेज तक जाएंगी। जबकि रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाली निजी, इंटरसिटी और सिडकुल की बसें आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होकर मुखानी चौराहा से पनचक्की होते हुए हाईडिल गेट तिराहा, तिकोनिया चौराहा होकर रोडवेज तक आ सकेंगी।

नैनीताल की ओर से शहर आने वाले इस रास्ते से आएंगे

– कॉलटैक्स तिराहा, हाईडिल गेट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से लालडांट तिराहा, चम्बल पुल से ऊंचापुल चौराहा होकर जाएंगे।

– महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से पानी की टंकी तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।

– नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य  को  जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड