Connect with us

उत्तराखंड

*बीडी पांडे जिला अस्पताल में वृद्धजनों को दी जाती है प्राथमिकताः डॉ टम्टा*

नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल में वृद्ध दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें वृद्धजनों के प्रति विशेष सम्मान और सेवा का संकल्प लिया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टी के टम्टा ने बताया कि यह दिवस हर वर्ष अस्पताल में मनाया जाता है, और इसका उद्देश्य वृद्धजनों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

डॉ. टम्टा ने बताया कि इस दिन अस्पताल आने वाले वृद्धजनों को प्राथमिकता दी जाती है। उन्हें लाइन में लगने से मुक्त रखा जाता है और समय पर उपचार देने का विशेष ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा, “हम वृद्धजनों को हर संभव सुविधाएं देने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।”

इस अवसर पर अस्पताल में आने वाले वृद्धजनों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान वृद्धजनों के स्वास्थ्य की देखभाल और उनके प्रति संवेदनशीलता की महत्वपूर्णता पर जोर दिया गया, जिससे समाज में उनके योगदान को सराहा जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड