Connect with us

उत्तराखंड

*विश्व पर्यटन दिवस पर “क्लीन एंड ग्रीन नैनीताल” संदेश व हस्ताक्षर अभियान* *पर्यटकों व स्थानीय लोगो ने स्वच्छता व हरियाली पर लिखे सुंदर संदेश*

विश्व पर्यटन दिवस पर नैनीताल में पर्यटकों ने लिखे संदेश और किए हस्ताक्षर,
वर्ल्ड टूरिज्म डे पर टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़ कर लिया पर्यटकों ने हिस्सा,

नैनीताल। विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर टाइम्स आफ इंडिया द्वारा “क्लीन एंड ग्रीन नैनीताल”
में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। सैकड़ो की तादाद में पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों ने पर्यटन से संबंधित से संबंधित संदेश लिखे व हस्ताक्षर किए। इस दौरान दिल्ली, लखनऊ, गाजियाबाद, हरियाणा, पंजाब, हल्द्वानी, मुरादाबाद, हरदोई, गुजरात, कोलकाता, अल्मोड़ा, देहरादून, सहारनपुर आदि शहरों से पर्यटकों ने संदेश व हस्ताक्षर किये। इनके अलावा नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, महासचिव वेद साह, रमनजीत सिंह, पूर्व होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह, प्रीति सेठी व मलय साह आदि ने संदेश व हस्ताक्षर किये। वर्ल्ड टूरिज्म डे पर नैनीताल होटल एसोसिएशन, चन्नी राजा, मचान, वाईटीडीओ टूर एंड ट्रेवल्स के अलावा PRIDE BIZNOTEL हल्द्वानी ,UDUPIWALA हल्द्वानी,Taameer Artivists Foundation स्पॉन्सर रहे।
इस मौके पर टाइम्स आफ इंडिया के कुमाऊं प्रभारी चंदन बिष्ट, कुलदीप तिवारी ने प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर नैनीताल से सुरेश कांडपाल के अलावा एडवोकेट रितेश सागर समेत सौरभ व अभिनय आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड