Connect with us

उत्तराखंड

*यहां हुआ हादसा- बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत*

उत्तराखंड में मंगलवार की शाम‌ हृदय विदारक हादसा हुआ है। हरिद्वार के रुड़की में सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती में कोर विश्वविद्यालय के आगे एक बस ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया। घटना के बाद बस लगभग 40 मीटर तक दोनों को घसीटती रही, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, वह बस के पीछे ही चल रहे थे। उन्होंने तुरंत बस को रुकवाया और दोनों को सिविल अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। डॉक्टरों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। मृतकों की पहचान मन्नान (19) और शादाब (17) के रूप में हुई है, दोनों गढ़ी संघीपुर, लक्सर के निवासी थे।

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बस के नीचे आने से दोनों करीब 40 मीटर तक घिसटते गए, जिससे राहगीरों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड रोडवेज परिवहन की बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड