Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल में ई-रिक्शा का किराया बढ़ा, अब पर्यटकों को चुकानें होंगे इतने रूपये*

नैनीताल। सरोवर नगरी आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अब ई-रिक्शा में बैठने का किराया 15 रुपये चुकाना होगा। शुक्रवार से नगर पालिका ने ई-रिक्शा का नया किराया लागू किया है। इसके साथ ही, ई-रिक्शा चालकों का दुर्घटना बीमा भी कराया गया है।

नैनीताल में मल्लीताल से तल्लीताल तक ई-रिक्शा का संचालन किया जाता है, जहां स्टैंड बनाकर यात्रियों से टिकट कटाने के बाद लाइन में लगकर इंतजार करने की व्यवस्था की गई है। पहले, ई-रिक्शा का किराया 10 रुपये प्रति सवारी था, लेकिन रिक्शा यूनियन ने किराया बढ़ाकर 20 रुपये करने की मांग की थी, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया।

नगर पालिका ने इस मामले में एक बीच का रास्ता निकालते हुए ई-रिक्शा का किराया 15 रुपये निर्धारित करने का निर्णय लिया। पालिका की ओर से किराया बढ़ाने का गजट नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया गया था, और अब 20 सितंबर से ई-रिक्शा का नया किराया लागू हो गया है।

ईओ पूजा चंद्रा ने बताया कि रिक्शा यूनियन की मांग पर यह बदलाव किया गया है, और अब यात्री 10 रुपये की बजाय 15 रुपये का किराया चुकाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड