Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड- इस इलाके में खेत में शव मिलने से फैली सनसनी*

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर के दुर्गापुर क्षेत्र में एक खेत में शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह मामला दुर्गापुर नंबर-1 का है, जहां मृतक की पहचान जगदीश सिंह (52) पुत्र खंड सिंह निवासी रुद्रपूर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जगदीश एक टुकटुक चालक थे और वे बीती शाम से घर नहीं लौटे थे। उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी। अगले दिन उनका शव खेत में पड़ा मिला।

घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है, और उन्होंने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दे रही है। क्षेत्राधिकारी निहारिका ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पीएम रिपोर्ट के आने के बाद सच्चाई स्पष्ट होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड