Connect with us

Uncategorized

*नैनीताल में ऑल इण्डिया वीमेन कान्फ्रेंस की अहम बैठक* *दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ शिविर का निर्णय*

नैनीताल। नगर में सोमवार को आज ऑल इण्डिया वीमेन नकान्फ्रेंस की बैठक मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में की गई।जिसको मुख्य एजेंडा मेडिकल हैल्थ कैम्प कराया जाना है इस पर चर्चा की गई मेडिकल कैल्प ग्राम नाई ब्लाक ओखलकाँडा में लगाया जायेगा। ग्राम नाई व उसके आस पास लगगग 100 किलोमीटर की दूरी में कोई अस्पताल नहीं है इसलिए यह तय किया गया की नाई गांव में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना नितांत आवश्यक ।

बैठक में मुन्नी तिवारी, (अध्यक्ष), सावित्ती सनवाल, दद्मा विष्ट (उपाध्यक्ष ] की मंजू कोटलिया प्रीति शर्मा पार्वती मेहरा अमिता शाह डॉ० सरस्वती खेतवाल, गजाला कमाल आशा शर्मा नीमा पाण्डे, तारा राणा, तारा बौरा मीनू बुद्धलाकोटि, आफरिन आदि लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized