Connect with us

Uncategorized

नंदा देवी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए श्री राम सेवक सभा ने जताया सभी का आभार*

नैनीताल।श्री राम सेवक सभा परिवार ने 122 वे श्री नंदा महोत्सव के संपन्न होने पर सभी का धन्यवाद किया है ।सभा ने सांसद ,विधायक , जिला प्रशासन ,नगरपालिका ,डीएसए, संस्कृति विभाग ,गीत एवम नाट्य प्रभाग ,मां नयना देवी ट्रस्ट ,सेवा समिति ,पुलिस प्रशासन , श्रद्धालू , लोक पारंपरिक कलाकारो ,अतिथियो ,पर्यटकों , ताल चैनल , विभिन्य संगठन ,संस्था , मात्र सक्ति, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, नगर वासियों के प्रति कृतज्ञता एवम आभार व्यक्त किया है।सभा ने कहा है की लोक परम्परा में लोग नए मिलकर उत्साह के साथ कार्य संपन्न किया। सभा नए मां नंदा से प्रार्थना की है की सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे । सभा ने कहा है की महोत्सव को जिलाधिकारी के निर्देश पर यूनेस्को की टैंगिबल वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल करने के सार्थक प्रयास जारी है। सभा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तथा उत्तराखंड शासन द्वारा मेले को ए ग्रेड प्रदान करने पर उनका आभार व्यक्त किया है ।संरक्षक गिरीश जोशी ,अध्यक्ष मनोज साह ,उपाध्यक्ष अशोक साह ,महासचिव जगदीश बावड़ी ,उपसचिव राजेंद्र बिष्ट ,कोषाध्यक्ष विमल साह ,प्रबंधक बिमल चौधरी मेला प्रवक्ता मुकेश जोशी ,हरीश राणा एवम प्रो ललित तिवारी ने सबका आभार किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized