Connect with us

Uncategorized

*नंदा देवी मेले में की अवधि दो दिन बढ़ाई * *पालिका ने आदेश जारी किया*

नैनीताल। सरोवर नगरी में चल रहे नंदा देवी मेले को लेकर नया नया अपडेट आया हैं, दो दिन तेज बारिश के चलते दुकानदारों के नुकसान को देखते हुए मेला अवधि में दो दिन बढ़ाये।
नगर पालिका प्रशासक केएन गोस्वामी ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदीप सिंह बोरा ठाकुर जी इण्टरप्राइजेज को नगर पालिका की ओर से श्री माँ नंदा देवी मेले में झूला आदि मनोरंजन सामग्री सहित दुकानों के निर्माण/आवंटन का ठेका आवंटित किया गया था। लेकिन उनके व रामसेवक सभा द्वारा प्रशासक व एसडीएम तथा मेलाधिकारी प्रमोद कुमार को दो दिन हुई बारिश के चलते मेले को चार दिन बढ़ाए जाने की मांग की थी। जिसपर जिलाधिकारी वंदना व मेलाधिकारी प्रमोद कुमार द्धारा विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि श्री माँ नंदा देवी मेले की अवधि 12 व 13 सितंबर को हुई तेज बारिश को देखते हुए दो दिन यानी 17 सितंबर तक बड़ा दी गयी है। तथा 19 सितंबर तक डीएसए मैदान को पूरी तरह से खाली करना होगा अन्यथा प्रति दिन दो लाख रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized