Connect with us

Uncategorized

*तल्लीताल दर्शन घर से मां नंदा सुनंदा की आरती** मां नंदा सुन्दा के जयकारों से गूंजा तल्लीताल क्षेत्र*

नैनीताल। मां नंदा देवी महोत्सव के दौरान सरोवर नगरी नंदा मय हैं चारो ओर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम हैं। इसी क्रम में रोज शाम को तल्लीताल दर्शन घर से मां नंदा की पंच आरती व्यापार मंडल द्वारा की जाती हैं जिसमें सैकडो भक्तजन शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति शाह ने बताया पंच आरती में तल्लीताल क्षेत्र से महिलाएं, पुरुष व बड़चड़ कर मां के भजन गाते हैं, उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाता हैं ।इस मौके पर ताल चैनल की निदेशक ईशा शाह, विक्रम राठौर, राजेंद्र मनराल, ममता जोशी,पवन बिष्ट कनक साह,चंद्रा पन्त आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized