Connect with us

Uncategorized

*दो दिन की बारिश के आज बाद मेले में उमड़ा लोगो का हुजूम** खरीदारी के साथ झूले आदि का लिया लुत्फ* *देखें वीडियो*

नैनीताल। सरोवर नगरी लगातार 2 दिन की बारिश के बाद आज सूरज देवता के दर्शन हुए तो लोगों का हुजूम खरीदारी करने वह झूले आदि झूलने के लिए डीएसए मैदान में लगे नंदा देवी मेले में उमर पड़ा लोगों ने जहां एक और नंदा सुनंदा देवी मैया के दर्शन किए वहीं मेले से अपनी जरूरत की चीजों की खरीददारी भी की वही बच्चे महिलाएं युवतियों ने झूले लुत्फ लिया। वहुंदो दिनों से निराश हो चूके दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized