Connect with us

Uncategorized

नैनीताल में नंदाष्टमी पर उमड़ा भक्तो का सैलाब* *मां नंदा सुन्दा के जयकारों से गुंजायमान हुआ त्रिऋषि सरोवर*

नैनीताल। अधिष्ठात्री देवी नंदा सुन्दा की प्रतिमाएं ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के बाद नयना देवी मंदिर में दर्शन के लिए रख दिया गया था जिसके बाद भक्त जनों की भीड़ उम्रड पड़ी बीती रात्रि 12:00 बजे मां नंदा सुनंदा की मूर्ति बनाकर तैयार हो गई थी l 3:00 से आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद मूर्तियों को भक्तजनों के दर्शनों के लिए रख दिया l।

इस दौरान श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह सपत्नी पूजा अर्चना में बैठे थे l जिसके बाद रात्रि 2:00 बजे से भक्तजनों का मंदिर आना शुरू हो गया था l मां नंदा सुनंदा के दर्शन करने के लिए भक्त जनों की भीड़ जुट गई थी भक्त जनों ने इस दौरान मंदिर में माता के भजन प्रस्तुत किए l मां नंदा सुनंदा के दर्शनों को भक्तों की कतार लग गई l भक्तों ने मां के दर्शन करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया l महोत्सव का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा था l सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में पुलिस बल को तैनात किया गया था l नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी भक्तों ने आकर माता के दर्शन किए l

Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized