Connect with us

उत्तराखंड

लोसर पर्व पर रूस यूक्रेन युद्ध पर जल्द विराम लगने पर विशेष प्रार्थना

रितेश सागर,नैनीताल।

नैनीताल सुखनिवास स्थित बौद्ध मठ में तिब्बती वर्ष का नया साल लोसर के रूप में धूमधाम से मनाया गया, लोसर पर्व पर रूस यूक्रेन युद्ध पर जल्द विराम लगने पर विशेष प्रार्थना अर्चना की गई।

 

नैनीताल स्थित बौद्ध मठ में लोसर पर्व के अवसर पर आज सुबह से ही मठ के धर्मगुरुओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई, उसके पश्चात दलाई लामा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, व सैकड़ों दिए जलाकर विश्व शांति व यूक्रेन रूस युद्ध पर जल्द विराम लगने के लिए समस्त तिब्बती समुदाय के लोगों ने प्रार्थना की।

 

इस मौके पर तिब्बती एसोसिएशन के अध्यक्ष पेमा सिथर ने बताया इस वर्ष 2149 वां नया साल मनाया जा रहा है ,जो की सम्राट वर्ष के रूप में मनाया गया है नव वर्ष के मौके पर 3 दिन का उत्सव मनाया जाता है जिसमें प्रथम दिन घर में रहकर नव वर्ष मनाया जाता है, व दूसरे दिन एक दूसरे के घर जाकर प्रार्थनाएं करके शुभकामनाएं दी जाती है, और तीसरे दिन बौद्ध मठ में एकत्रित होकर सभी लोग अपने पारंपरिक परिधान में आकर पूजा अर्चना में शामिल होकर पारंपरिक परिवेश में पहुंचकर दीप प्रज्वलित करने के साथ सामुहिक तौर पर देवी देवताओं को अन्न का भोग लगाते है, वह एक दूसरे को नववर्ष की बधाइयां देते हैं साथ पारंपरिक नृत्य व गायन से अपनी तिब्बत की यादों को ताजा करते हैं।

 

इस मौके पर तिब्बती यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष तेनज़िंग छोपेल,तेनजिंग जिग्में,तेनजिंग छिरिंग,तेनजिंग दावा,छिरिंग तोपगेल,यशी थुपटेंन,थुंदुप छिरिंग, छिरिंग पेलकी,तेनजिंग नोर्जुल,नामंकन डोलमा,लेकि डोलमा, छिरिंग भुति, रिनजिंग छोजुम आदि तिब्बती लोग मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड