Connect with us

देश

अजीबो गरीब: मौसेरे भाई से प्यार, अब लगाई शादी की जिद

पश्चिमी चंपारण जिला के बानूछापर की पंचायत गांव में एक युवती को मौसेरे भाई से प्यार हो गया है और वह उससे शादी करने की जिद पर अड़ गई है। युवती ने कहा चाहे जो भी हो जाए वह अपने भाई से शादी कर के ही रहेगी। बताया जा रहा है कि इस युवती के पति की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी। इसके बाद अकेलेपन की वजह से व अपने मौसरे भाई को ही दिल दे बैठी और अब वह उससे ही शादी करना चाहती है।

 

परिजनों और पंचायतों की ओर से बात नहीं मानने पर युवती ने वीडियो जारी कर इसके लिए मदद मांगी कि उसकी शादी होने दी जाए। इसके बाद प्रेमी युगल ने बानुछापर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर बानुछापर ओपी के थानाध्यक्ष संजीव कुमार पहुंचे और भीड़ से दोनों प्रेमी युगल को बचाकर थाने लाए। थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाया और उन्हें समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया। कहा दोनों बालिग हैं, कानूनन अपने बारे में फैसला लेने का अधिकार है।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad

More in देश