Connect with us

उत्तराखंड

*दुष्कर्म और धमकी: सोशल मीडिया में युवतियों से दोस्ती के बाद ब्लैकमेलिंग*

उत्तराखंड में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बार रामनगर में दो युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

काशीपुर की एक युवती ने चार महीने पुरानी घटना की जानकारी देते हुए मुरादाबाद के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार, मुरादाबाद निवासी योगेश से उसकी मित्रता थी। मई में योगेश ने अपने तीन दोस्तों मुकेश, विजयपाल और राजीव के साथ रामनगर घूमने का प्लान बनाया। उसके बहकावे में आकर पीड़िता भी रामनगर पहुंच गई।

पीड़िता का आरोप है कि योगेश ने शादी का झांसा देकर एक होटल में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। घटना के बाद योगेश ने शादी से मुकरते हुए पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने लोकलाज और धमकी के कारण अपने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अब उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने योगेश और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ दुष्कर्म, धमकाने और सहयोग देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

बिजनौर के नहटौर धामपुर निवासी मौ. जोहेब उर्फ फैज के खिलाफ रामनगर की युवती ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी अश्लील फोटो खींच ली।

बाद में, आरोपी ने इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उससे चार लाख रुपये भी वसूले। आरोपी ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने इस मामले में दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड