Connect with us

उत्तराखंड

*अन्तरविद्यालयी टेबल टेनिस: इन खिलाड़ियों का क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में प्रवेश*

नैनीताल। सी.आर.एस.टी. इंटर कॉलेज, नैनीताल में चल रही भुवन चन्द्र साह स्मृति अन्तरविद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बालिका एकल प्रतियोगिता में श्रृष्टि (मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, नैनीताल), कावेरी (मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, नैनीताल), मनस्वी सिंह (हरमन माइनर, भीमताल), और निहारिका (भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बालक सीनियर वर्ग में महिराज (सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल), एस.वी. सिंह (सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल), सुयश (सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल), ए. ओली (सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल), आदित्य ग्रोवर (बिरला विद्या मंदिर), आवास अधिकारी (जी.डी. गोयंका, नौकुचियाताल), वंश अग्रवाल (बिरला विद्या मंदिर), और एस. बलियान (बिरला विद्या मंदिर, नैनीताल) ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

जूनियर बालक वर्ग में अंशदीप (सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल), भावेश (भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल), वाणु चावला (बिरला विद्या मंदिर), आर. बजाज (सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल), एम. जैन (बिरला विद्या मंदिर), ए. अंसारी (सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल), नितिन (सेंट जेवियर, नैनीताल), और युवान (सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल) ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

समाचार लिखे जाने तक विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिता जारी थी। निर्णायक मंडल में शैलेश साह, चंदन बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, ग्रुप कैप्टन अच्युत, संजय साह, और इन्द्र मोहन शर्मा शामिल हैं। इस अवसर पर आयोजक सचिव शैलेंद्र चौधरी, प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे, रितेश साह, गणेश दत्त लोहानी आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड