Connect with us

उत्तराखंड

*विधान सभा सत्र में की गई इस विधायक की टिप्पणी का मामला पकड़ा तूल, मांगा इस्तीफा*

विधानसभा सत्र में विधायक मुन्ना सिंह चौहान की ओर से बंगाली समाज को लेकर की गई टिप्पणी विवादों का कारण बन गई है। ऊधमसिंह नगर जिले में बंगाली महासभा ने इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार साहा ने विधायक के बयान की निंदा की है और उनसे बंगाली समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

साहा ने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी पूरी तरह से अस्वीकार्य है और समाज के बीच तनाव को बढ़ावा देने वाली है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस तरह की बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसी बीच, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता भी विधायक चौहान के बयान के खिलाफ आ गए हैं। उन्होंने बयान पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की और विधायक से माफी मांगने की अपील की है। दत्ता ने यह भी टिप्पणी की कि चौहान को पार्टी में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है और उन्हें पार्टी की संवेदनशीलताओं और सामाजिक मुद्दों के प्रति समझ नहीं है।

वहीं, इस विवाद के विरोध में बंगाली समाज के लोगों ने रुद्रपुर के डीडी चौक पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विधायक से माफी की मांग की और उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन प्रदर्शनकारियों की नाराजगी और आक्रोश स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड