Connect with us

इवेंट

*निर्धन छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगा राजकीय सेवानिवृत्त पेंशनर्स वैलफेयर संघ*

नैनीताल। राजकीय सेवानिवृत्त पेंशनर्स वैलफेयर संघ की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही निर्धन छात्र-छात्राओं को संगठन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में संगठन ने पेंशन राशिकरण की राशि की कटौती को 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष 8 माह किए जाने की प्रबल पैरवी की। संगठन ने कहा कि पंजाब, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा इस संबंध में निर्णय पारित किया जा चुका है, और इसे राज्य में भी लागू किया जाना चाहिए।

संगठन ने गोल्डन कार्ड के तहत दी जाने वाली सुविधाएं वी. डी. पांडे चिकित्सालय द्वारा न दिए जाने पर रोष व्यक्त किया।

बैठक की अध्यक्षता मंजू बिष्ट ने की और संचालन सचिव बहादुर सिंह बिष्ट ने किया। बैठक में संरक्षक जी. सी. उप्रेती, तिरलोक रौतेला, उमेश जोशी, केदार राठौर, एस. कार्की, मंजूर हुसैन, निर्मल पांडे, नरेंद्र सिंह रावत, होशियार महरा, प्रगति साहब, ललित पांडे, सुनील साह, पुष्कर बिष्ट, लक्ष्मण नेगी, एल. के. ठुस्सू, दीपक साहू, हर सिंह भैसोड़ा, चंद्र कान्हा, विनीता बिष्ट, रेखा तिरवेदी, जानकी आर्य आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट