Connect with us

उत्तराखंड

*जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश*

हल्द्वानी। सर्किट हाउस काठगोदाम में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनकी उठाई गई समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि यदि समस्याएं शासन स्तर की हैं तो उनके समाधान के लिए शासन से पत्राचार किया जाए और स्थानीय समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने जलजीवन मिशन के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में जिन घरों को योजना से नहीं जोड़ा गया है, उन्हें शीघ्र जोड़ने की बात कही।

बैठक में पर्वतीय क्षेत्रों में झाड़ियों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका को लेकर भी चर्चा हुई। सदस्य अनिल चनौतिया ने झाड़ियों के कटान की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियंता लोनिवि ने जल्द कटान का आश्वासन दिया। इसके अलावा, पर्वतीय क्षेत्रों के चिकित्सालयों में एंटी रेबीज़ वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

सदस्य नरेन्द्र चौहान, उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल और सदस्य दीपक मेलकानी ने विभिन्न समस्याओं जैसे कि महिला चिकित्सक की तैनाती, सड़क मार्ग की गड्ढामुक्ति और एम्बूलैंस की तैनाती के बारे में सुझाव दिए, जिनका समाधान किया जाएगा।

सर्किट हाउस में एक अन्य बैठक में केन्द्रीय और राज्य वित्त अनुदान मदों के तहत योजनाओं के अनुमोदन और स्वीकृति पर चर्चा की गई। साथ ही, गैंगमेट और श्रमिकों के वेतन में वृद्धि पर विचार विमर्श हुआ। सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को भी उठाया, जिनका क्रमवार समाधान किया जाएगा।

बैठक में उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल, सदस्य प्रेमबल्लभ बृजवासी, अंकित साह, नरेन्द्र चौहान, किशोरीलाल, निवेदिता जोशी, कमलेश चन्द्र, नेहा, दीपक मेलकानी, कमलेश सिंह, गीता बिष्ट, मीरा और विपिन चन्द्र के साथ जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड