Connect with us

उत्तराखंड

*पुलिस कार्यालय कूच करती महिला कांग्रेस को बैरिकेटिंग लगाकर रोका, हंगामा*

उत्तराखंड में बढ़ते महिला उत्पीड़न से महिला कांग्रेस में आक्रोश व्याप्त है। इसकेविरोध में महिला कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आई और ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर में पुलिस कार्यालय कूच किया। जिन्हें पुलिस ने रोक लिया। इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ।

महिला उत्पीड़न के विरोध में महिला कांग्रेस ने पुलिस कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यालय के बाहर लगे दो बैरिकेड्स को पार कर लिया और धरने पर बैठ गईं।

इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हुई। कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यालय के सामने नारेबाजी की और एसएसपी कार्यालय में प्रवेश करने की जिद पर अड़ी रहीं।

ज्योति रौतेला ने बैरिकेडिंग के ऊपर से जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और महिला कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड