Connect with us

उत्तराखंड

*टेबिल टेनिस- एमबीपीजी विजेता और डीएसबी परिसर रही उ‌पविजेता*

नैनीताल। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग, नैनीताल में कुमाँऊ विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से सबंध 05 महाविद्यालयों के 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें एम०बी०पी०जी० कॉलेज हल्द्वानी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रूद्रपुर, डी०एस०बी० कैम्पस और राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर काशीपुर रहे। प्रतियोगिता में एम०बी०पी०जी० कॉलेज हल्द्वानी, की टीम विजेता बनी और डी०एस०बी० नैनीताल की टीम उपविजेता रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो० नवीन भगत मुख्य अतिथि के रूप में. कुमायूँ विश्वविद्यालय नैनीताल के क्रीडा अधिकारी डॉ० नागेन्द्र शर्मा एवं महाविद्यालयों के क्रीड़ा प्रभारियों ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग कर माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कु०वि०वि० से ऑफिसीयल के रूप में डा० मोहन लाल साह, डा० राजेश कुमार, डा० सुरेन्द्र सिंह नेगी, डा० सुर्दशन कुमार, कल्पित चौसाली, ममता रावत, सुशील कुमार और हिमांशु जी रहे। अपने संबोधन में प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने कहा कि टेबल टेनिस एक ऐसा है जिसमें मानसिक एवं शारीरिक कसरत तो होती ही है साथ ही खिलाडियों में टीम भावना भी जागृत होती है।

कु०वि०वि० नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी डा० नागेन्द्र शर्मा ने आयोजक राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और प्राचार्य क्रीड़ा प्रभारी सहित महाविद्यालय टीम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। आयोजन सचिव डा० सत्यनन्दन भगत ने सभी टीमों के खिलाड़ियों मैनेजरों. प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा० आलोक पाण्डे ने किया, इस अवसर पर प्रो० अंजली पुनेरा, डा० सुनीता बिष्ट, डा० भावना जोशी, डा० विनोद कुमार उनियाल, डा० बिन्दिया राही सिंह, प्रखर विष्ट, अर्जुन कुमार,  रमेश कुमार, मावना दुम्का, महेन्द्र सिंह नेगी, गोधन सिंह, सुन्दर चन्द्र जोशी, राजा सहित छात्र/छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड