Connect with us

उत्तराखंड

*जनता से जुड़े अहम मुद्दों को मानसून सत्र में उठाने पर विधायक सुमित का जोरदार स्वागत*

 हल्द्वानी। “मानसून सत्र” में जनसरोकार से जुड़े अहम मुद्दों (शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आपदा) को बड़ी मजबूती से सदन में रखने से उत्साहित कांग्रेसजनों ने आज जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल और महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में विधायक सुमित हृदयेश के हल्द्वानी निज आवास पहुँच फूलमालाओं से विधायक सुमित हृदयेश का जोरदार स्वागत कर मानसून सत्र में आम जनमानस से जुड़े मुख्य मुद्दों को प्रमुखता से उठाने पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रेषित किया।

जिला-महानगर कांग्रेस द्वारा मिले सम्मान से अविभूत हो विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि विधानसभा में जनसमस्याओं को उठाने की ताकत उन्हें आप सबने दी है। जिसके लिये वे ताउम्र सबके ऋणी रहेंगे और हमेशा हरसंभव जनसेवा के लिए समर्पित रहेंगे।

जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि सुमित हृदयेश के रूप में हमें विकास की देवी स्व. इंदिरा हृदयेश की विरासत मिली है जिसे हमे अपने साथ और सहयोग से आगे बढ़ाना है। देश में राहुल गांधी जी जिस प्रकार से जनसेवा मे लगे है उसी प्रकार विधायक सुमित हृदयेश जी भी दिन-रात जनसेवा में लगे है।

महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि सुमित हृदयेश के रूप में हल्द्वानी को युवा ऊर्जावान विधायक का सानिध्य मिला है। जो जनसमस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते है। इनकी ऊर्जा से हम सब मे एक नई स्फूर्ति का संचार होता है तथा इनके मार्गदर्शन में हम सब कांग्रेसजन हमेशा जनसेवा के लिए तत्पर रहेंगे।

आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम में जिला महामंत्री मलय बिष्ट, हेमन्त बगडवाल, सुहैल सिद्दीकी, पार्षद विनोद दानी,  नेत्र बल्लभ जोशी, डॉ केदार पडलिया, जया कर्नाटक, कमला सनवाल, विमला सांगूड़ी, गीता बहुगुणा, मीमांशा आर्य, मंजू बिष्ट, जीवन सिंह कार्की, सौरभ भट्ट, रणवीर नागपाल, दलजीत नागपाल, देवेंद्र कुमार, जगदीश भारती, पिंकी पांडे, मीनाक्षी नयाल, दीपा टम्टा, पुष्पा मेहता, दीप पाठक, मुकुल बलुटिया, डॉ मयंक भट्ट, जगमोहन बगडवाल, नवीन पांडे, खीम सिंह चौहान, महेंद्र कुमार, प्रदीप नेगी, कौशलेंद्र भट्ट, सुमित कुमार, अमित रावत, सूरज बिष्ट, लाल सिंह पवार, संजय जोशी, नितिन बलुटिया, ब्लॉक अध्यक्ष हेम पांडे, मोहन बिष्ट, गोविंद बगडवाल, संदीप पांडे, हेमन्त साहू, लक्ष्मीकांत, नवीन मेहरा, बबलू बिष्ट, चंदन भाकुनी, देवेंद्र जौहरी, भीमसिंह, संदीप भैसोड़ा, मनोज श्रीवास्तव, अशोक जोशी, कैलाश तिवारी, डॉ बालम बिष्ट, हरीश पलड़िया, हरीश जोशी, एडवोकेट मनोज बिष्ट, गोविंद सिंह बिष्ट, हबीबुर्रहमान, तस्लीम अंसारी, कमल मेहता, गौरव मेहता, अरमान खान, अरबाज खान, कमल तिवाड़ी सहित दर्जनों कांग्रेसजनों ने विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त करते हुवे धन्यवाद प्रेषित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड