Connect with us

इवेंट

*छात्रों को दिये व्यक्तित्व निर्माण एवं संचार कौशल में सुधार संबंधी सुझाव*

नैनीताल। राजकीय पॉलीटैक्निक नैनीताल में संस्था के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु विभिन्न इन्डस्ट्रीज व नियोक्ताओं के मांग व अपेक्षाओं को समझाने व कमी को पूर्ण करने के दृष्टिगत, संस्था द्वारा आयोजित मासिक जॉब ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 23 अगस्त को संस्था के जी०एल०एच० हॉल में DANA ANAND Pvt. Ltd. Pantnagar के प्रतिनिधियों द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य ए०के० गौड द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें संस्था परिवार से नीरज वर्मा, विभागाध्यक्ष आई०टी०, द्वारा मंच का संचालन करते हुये तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं को व्यक्तित्व निर्माण एवं संचार कौशल में सुधार संबंधी सुझाव दिये गये। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये उपस्थित अतिथि DANA ANAND Pvt. Ltd. Pantnagar के उत्कर्ष भारद्वाज (Asst. Manager) द्वारा छात्र-छात्राओं को कम्पनी की पृष्ठ भूमि, नियुक्ति प्रक्रिया, सुरक्षा एवं व्यक्तित्व निर्माण आदि से सम्बंधित सुझाव दिये गये, तत्पश्चात DANA ANAND Pvt. Ltd. Pantnagar के अभिराज गुप्ता (Asst Manager) द्वारा कम्पनी में होने वाली तकनीकी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया।

आज के कार्यक्रम में DANA ANAND Pvt. Ltd. Pantnagar से बबीता एवं कीर्ति (Operating Engg.) उपस्थित रहे एवं संस्था परिवार से समस्त विभागध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट, बेसिक साइंस, प्रतिभा आर्या, फार्मेसी, शान्तनु वर्मा, इलैक्ट्रनिक्स, नरेन्द्र सिंह, मॉम एण्ड एस०पी०,  नीरज वर्मा, आई०टी०, रंजना रावत इलैक्ट्रकल, श्री सुमित किमोठी, सिविल रूचिता जोशी, मैकेनिकल एवं अमित जोशी, कर्म० अनुदेशक तथा कमल पंत, कर्म० अनुदेशक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट