Connect with us

उत्तराखंड

*यहां हुआ हादसा- कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, चार की मौत*

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। रुद्रपुर के नैनीताल हाईवे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे ने चार लोगों की जानों को छीन लिया, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। यह हादसा सुबह सवा तीन बजे पीएसी गेट के पास हुआ था और इससे प्रभावित परिवारों के लिए यह एक गहरा दुखद समय है।

मृतकों में ई-रिक्शा चालक मनोज साहनी (30), उर्मिला (45), विभा (35), और गर्भवती महिला ज्योति (20) शामिल हैं। ये सभी जिला अस्पताल से लौट रहे थे और इस दुर्घटना में उनकी जानें चली गईं।

हादसे में घायल हुए लोगों में कांति देवी (38), ललिता (36), और कार चालक बबलू (27) शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है। उर्मिला पांच बच्चों की माँ थीं और मजदूरी करती थीं। विभा के दो बच्चे हैं और उनके पति प्रमोद एलआईसी एजेंट हैं। ज्योति की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और उनके पति रविन्द्र एक कंपनी में काम करते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड