Connect with us

उत्तराखंड

*जंगल में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी*

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे सुकोली के जंगल में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है। वह दस ‌अगस्त से लापता बताया जा रहा है। उसकी मौत विषपान से होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। बहरहाल क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  मूलरूप से अस्कोट का रहने वाला कैलाश कुमार (27) यहां जिला मुख्यालय में अपने परिवार के साथ किराए में रहता था। वह बीते दस अगस्त से युवक लापता चल रहा था।

शुक्रवार को क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने आवाजाही के दौरान युवक को जंगल में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। इधर कोतवाल राजेश यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड