Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में शनिवार और रविवार को बदला-बदला रहेगा यातायात, ये है डायवर्जन प्लान*

हल्द्वानी में शनिवार और रविवार को डायवर्जन प्लान फिर प्रभावी रहेगा। इन दो दिनों में मुखानी चौराहे से सेन्ट्रल अस्पताल तिराहे तक वृक्षों के कटान कार्य के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। यह डायवर्जन प्लान दोनों दिन प्रातः 10 बजे से सायं 5  बजे तक प्रभावी रहेगा।

1- कठघरिया/ब्लॉक रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले समस्त वाहन ऊँचापुल तिराहे से डायवर्ट होकर चौफला चौराहा से चम्बल पुल से पनचक्की होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

2- कमलुआ गांजा रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन-

■ कुसुमखेड़ा तिराहे से डायवर्ट होकर ऊँचापुल तिराहे से चौफला चौराहा, चम्बल पुल से पनचक्की होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■  हनुमान मंदिर तिराहे से आरटीओ रोड होते हुए छडायल चौराहे से देवलचौड से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

3- गैस गोदाम रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन-

■ सेंट्रल अस्पताल तिराहे से डायवर्ट होकर कुसुमखेड़ा तिराहे से ऊँचापुल तिराहे होते हुए चौफला चौराहे से चम्बल पुल, पनचक्की से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ गैस गोदाम रोड से छड़ायल चौराहा होते हुए देवलचौड़ से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

4- पनचक्की चौराहे से लालडॉट तिराहे की ओर आने वाले समस्त वाहन चम्बल पुल से डायवर्ट होकर चौफला चौराहे से ऊँचापुल तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

5- कालाढूंगी तिराहे से कालाढूंगी रोड की ओर आने वाले समस्त वाहन मुखानी चौराहे से डायवर्ट होकर नहर कवरिंग रोड काठगोदाम/धानमिल तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

6- धानमिल तिराहे से मुखानी चौराहे की ओर आने वाले समस्त वाहन कियाशाला तिराहे से डायवर्ट होकर लाईफलाईन तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

7- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसें रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से वर्कशॉक लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहे से हाईडिल गेट से पनचक्की होते हुए चम्बल पुल से चौफला चौराहे से ऊँचापुल, कालाढुंगी की ओर जायेंगे।

8- बाजपुर बस स्टैण्ड से बाजपुर / रामनगर के लिए होने वाली प्राईवेट बसों का संचालन कुसुमखेड़ा तिराहे से होगा।

9- सेंट्रल अस्पताल तिराहे से मुखानी चौराहे तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड