Connect with us

उत्तराखंड

*बारिश के चलते कक्षा कक्ष की छत गिरी, हादसा टला*

उत्तराखंड के कुमाऊं में बारिश के बीच बड़ा हादसा टल गया। बागेश्वर जिले के इंटर कॉलेज विजयपुर में एकाएक कक्षा कक्ष क्षतिग्रस्त हो गया।  फिलहाल हादसा होने से बच गया।

बागेश्वर जिले के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट घोषित किया था। इसके बाद भी स्कूल खुले रहे। अभिभावक बोले यदि बच्चे इस घटना के शिकार होते तो जिम्मेदार कोन होता। इसे प्रशासन की लापरवाही बताते हुए नाराजगी जाहिर की है।

कांडा के पास इंटर कॉलेज विजयपुर में दोपहर में एक कक्षा कक्ष की छत गिर गयी। यह कमरा एमडीएम भवन के पास में ही हैं। घटना में मध्याह्न भोजन लें रहे बच्चे बाल बाल बचे। उन्होंने दौड़-भाग कर जान बचाई। स्कूल में 150 से भी अधिक की छात्र संख्या है। विद्यालय में आज भी हर रोज की तरह क्रियाकलाप संचालित हो रहे थे। एक कक्षा कक्ष में बालिकाएं गृह विज्ञान व संस्कृत जैसे विषय पढ़ने जाया करते थे। सुरक्षा की दृष्टिगत पिछले कुछ दिनों से इसमें बैठने पर रोक लगा दी गयी थी। आज बारिश के दौरान कक्षा कक्ष की छत गिरने से मध्यान्ह भोजन लें रहे स्कूली बच्चों में भगदड़ का माहौल हो गया।

प्रभारी प्रधानाचार्य डां० यशोदा जोशी ने बताया कि हमारे विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं तक की सात कक्षाएं संचालित होती हैं। वर्तमान में विद्यालय के पास मांग के सापेक्ष कक्षा कक्ष कम है, जोकि संख्या कम हैं।आज यह कक्षा कक्ष भी गिर गया गनीमत रही किसी भी विद्यार्थी को चोट नहीं लगी इसे हम अतिरिक्त कक्षा कक्ष के रूप में प्रयोग में लाते थे।अब जरूर आगे कक्षा कक्षों सम्बन्धित समस्या सम्मुख आएगी।

प्रबंधक अर्जुन भट्ट ने बताया इसकी सूचना कांडा आपदा कंट्रोल रूम को लिखित में दे दी गयी हैं, कक्षा कक्ष भवन सम्बन्धित दिक्कतों अन्य संस्थानों से इंटर कालेज पहले से समस्या बनी हुई थी आज यह कक्षा कक्ष की छत टूटने से और समस्या बढ़ेगी।शासन प्रशासन से आग्रह है कि छात्र हित में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए बजट की स्वीकृति करवाएं। जिससे की समाधान हो पाएं।मांग करने वालों में शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष दया देवी, प्रबंधन समिति से नरेन्द्र सिंह धामी सहित सभी अभिभावक शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड