Connect with us

इवेंट

*आशीर्वाद वूमेन क्लब ने भूमियाधार में रोपित किए पौधे*

नैनीताल। आशीर्वाद वूमेन क्लब द्वारा मंगलवार को भूमियाधार में पौधारोपण का कार्य किया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों के द्वारा निम्न पुष्पी पौधे  गमले में लगाए गए।

वृक्षारोपण के तहत पुष्पों में मधु, मालती, गुड़हल, गेंदा, गुलाब, गुलदावरी के पौधे रोपित किए गए। साथ ही विगत वर्षों की भांति इन   गमलों को मंदिर के पुजारी को देखभाल के लिए सौंप दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में मोनिका साह,  रेखा त्रिवेदी, गीता साह, रेखा कंसल, निधि कंसल, वर्षा, अंजली श्रीवास्तव,  मानसी गर्ग, साबी नेगी आदि मौजूद रहे।

बताया गया कि गत वर्ष के पौधे जो पुजारी  को सोपै थे‌ वे बहुत अच्छी अवस्था में हैं। इसके लिए क्लब के सदस्यों द्वारा पुजारी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया।क्लब इसके पश्चात एक बड़ा वृक्षारोपण करेगा जिसमें शहर के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट