Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड के प्रतापनगर के राजमहल में धधकी आग, अफरा-तफरी का माहौल*

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड हुआ है। गढ़वाल मंडल के टिहरी जिले में प्रतापनगर के राजमहल में बुधवार को अचानक आग लग गई। इस आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। इससे राजमहल का एक कमरा पूरी तरह से जलकर राख हाे गया। 

जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे राजमहल से धुएं का गुबार निकलता दिखा। जैसे ही आस-पास के लाेग वहां पहुंचे। तब तक आग एक कमरे काे अपने आगाेश में ले चुकी थी। आनन-फानन में तहसीलदार प्रतापनगर चंद्रमाेहन आर्य ,थाना अध्यक्ष लंबगांव शांति प्रसाद चमाेली अपनी टीम के साथ राजमहल पहुंचे और आग काे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि काबू पाना मुश्किल हाे गया था।

 शाम करीब चार बजे आग पर काबू पाया जा सका। विगत तीन वर्ष पहले लाेनिवि के अधीन हाे चुके राजमहल मे अचानक लगी आग के संबंध में लाेनिवि के सहायक अधिक्षण अभियंता सतीश भट्ट ने बताया कि राजमहल में किसी प्रकार के विद्युत संबंधी  उपकरण भी नहीं थे, जिससे आग लगती। आग लगने के कारणो ंकी जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड