Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में बारिश के बीच उफनाए नाले में बहने से युवक की मौत*

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। बारिश के चलते ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में उफनाए बरसाती नाले में एक युवक बह गया। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू के बाद उसका शव बरामद कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार 7 जुलाई, रविवार को जिला नियंत्रण कक्ष, उधमसिंहनगर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया था कि सितारगंज क्षेत्र में धोरा धाम के पास बरसाती नाले में एक व्यक्ति जगदीश मंडल पुत्र विनोद मंडल उम्र 42 वर्ष, निर्मल नगर शक्ति फॉर्म सितारगंज बह गया है। 

सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल के आसपास संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। लापता व्यक्ति जगदीश धोरा धाम के पास बरसाती नाले में मछली पकड़ते समय अनियंत्रित होकर नाले के तेज बहाव की चपेट में आ गया था। 

मंगलवार 9 जुलाई को एसडीआरएफ टीम द्वारा उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उक्त व्यक्ति के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड