Connect with us

उत्तराखंड

*जलभराव में फंसे परिवार को बचाने के प्रयास में दो युवकों की डूबने से मौत*

उत्तराखंड के कुमाऊं में बारिश की तबाही के बीच मौत की खबर सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में जलभराव में फंसे परिवार को बचाने के प्रयास में दो युवक डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार खटीमा के हल्दी गांव में मूसलाधार बारिश से जलभराव में एक परिवार फंसा था। हल्दी निवासी प्रिंस कुमार (18) पुत्र राम कृपाल और सन्नी (20) पुत्र धर्मेंद्र कुमार कुछ युवकों के साथ परिवार को बचाने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों युवक पानी में डूब गए। सूचना मिलने पर तहसीलदार हिमांशु जोशी राजस्व टीम और एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे। 

उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से एसडीआरएफ ने रेस्क्यू के दौरान दोनों युवकों के शव पानी में बरामद किए। दोनों युवक तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। विधायक भुवन कापड़ी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड